खाते रहो में आपका स्वागत है
आज हम बनाने जा रहे है मसाला चाय तो मसाला चाय बनाने के लिए सबसे पहले हम एक जार लेंगे उसके बाद जार में 4 कप पानी डालेंगे उसे तबतक गरम करेंगे जबतक उसमें उबाल न आ जाए उसके बाद 2 इंच अदरक ,इलायची, लौंग , को हम अच्छे से कुट कर डालेंगे जिससे फ्लेवर अच्छा आएगा फिर हम 2 कप दूध डालेंगे और उसे 2मिनट तक पकाना है पकने के बाद अपने स्वाद अनुसार चीनी डालनी है चीनी को ना पहले डाले ना लास्ट में दूध डालने के बाद ही डाले फिर आप उसमे 2_3 चम्मच चायपत्ती डाल दें 2_3 मिनट हाई फ्लेम पर पकने के बाद लो फलेम पर 5 मीनट तक उसे पकाए फिर गरमा गरम अपने परिवार के साथ बैठकर चाय की मजे ले धन्यवाद्!
अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो लाईक कमेंट और शेयर करना ना भूले
https://instagram.com/innocent.dheeraj?igshid=YmMyMTA2M2Y=

